NFL Non Executive Recruitment 2024: Full Details, Important Dates, Age Limit and Selection Process

Spread the love

NFL Non Executive Recruitment 2024+ अगर आप काफी समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं  और आप एक अच्छी नौकरी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तो आज के हमारे इस आर्टिकल में आते ही आपका इंतजार समझिए खत्म हो जाता है। क्यूंकि The National Fertilizers Limited (NFL) ने विभिन्न-विभिन्न विभागों के लिए नॉन-एक्जीक्यूटिव के 336 पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

The National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से नॉन-एग्जीक्यूटिव के 336 पदों पर भर्ती प्रकिया 09.10.2024 से शुरू हो गए है। इसके अलावा इन सभी पदों पर उम्मीदवार The National Fertilizers Limited (NFL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 08.11.2024 तक ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है यानी की सभी उम्मीदवार 08.11.2024 तक इन सभी पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों ही पात्र माने जाएंगे।

इसके साथ ही इन पदों को भरने के लिए Education Qualification, Age Limit, Salary, Applications Fees और How To Apply NFL Non Executive Recruitment 2024 से संबधित सभी जानकारी हम नीचे इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको देने जा रहे है। ताकि हमारे द्वारा दी गई डिटेल्स की मदद से आप सभी उम्मीदवार अपना आवेदन आसानी से कर सके।

NFL Non Executive Recruitment 2024 Overview

Article NFL Non Executive Recruitment 2024
PostNon-Executive 
Total Post 336
Who Can ApplyEveryone 
Registration Date Start09 October 2024
Registration Last Date08 November 2024
Application Last Date 08 November 2024 
Correction Form Date 10 November 2024 To 11 November 2024 
Mode of Application Online 
Age Limit18 To 30 Years 
Official Website https://www.nationalfertilizers.com/ 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NFL Non Executive Recruitment 2024 Important Date

जो कोई भी उम्मीदवार The National Fertilizers Limited (NFL) के द्वारा निकले गए नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर अपना आवेदन करना चाहते है। तो उन सभी उम्मीदवारों के लिए The National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से कुल नॉन-एग्जीक्यूटिव के 336 पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

सभी उम्मीदवार 09.10.2024 से लेकर 08.11.2024 तक नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए The National Fertilizers Limited (NFL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

सभी उम्मीदवार 10.11.2024 से लेकर 11.11.2024  तक ऑनलाइन के द्वारा अपने आवेदन पत्र में हुई गलती को सुधार सकते है। 

NFL Non Executive Recruitment 2024 Post Wise:

Production – 108 post

Chemical – 10 posts

Mechanical – 6 posts

Instrumentation – 33 posts

Electrical – 14 posts

Mech (Draftsman) – 4 posts

Mech (NDT) – 4 posts

Store Assistant – 19 posts

Loco Attendant Grade II – 5 posts

Nurse – 10 posts

Pharmacist – 10 posts

Lab Technician – 4 posts

X-Ray Technician – 2 posts

Accounts Assistant – 10 posts

Mech (Fitter) – 40 posts

Mech (Welder) – 3 posts

Mech (Auto Electrician) – 2 posts

Mech (Diesel Mechanic) – 2 posts

Mech (Turner) – 3 posts

Mech (Machinist) – 2 posts

Mech (Boring Machine) – 01 post

Instrumentation – 4 posts

Electrical – 33 posts

Loco Attendant Grade III – 4 posts

OT Technician – 3 posts

Total – 336 Posts 

NFL Non Executive Recruitment 2024 Age Limit

अगर आप में से कोई भी उम्मीदवार National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा OBC वर्ग से आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ST/SC वर्ग से आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Ex-servicemen वर्ग से आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना National Fertilizers Limited (NFL) के तरफ से जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार की जायेगी।

आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए आप National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चैक कर सकते है।

NFL Non Executive Recruitment 2024 Education Qualification

अगर आप में से कोई भी उम्मीदवार National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से अलग-अलग विभागों में नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी उम्मीदवारों के पास पद से संबधित डिप्लोमा एवं डिग्री और प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन की अधिक जानकारी के लिए आप National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चैक कर सकते है।

NFL Non Executive Recruitment 2024 Application Fees:

जो कोई भी उम्मीदवार General / OBC /EWS वर्ग केटेगरी की श्रेणी में आते है। उन सभी उम्मीदवारों को नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए (Rs – 200) परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा जो कोई भी उम्मीदवार SC/ ST/ Ex-servicemen वर्ग केटेगरी की श्रेणीयों को नॉन-एग्जीक्यूटिव  के पद पर आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए सभी उम्मीदवार नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

परीक्षा शुल्क की अधिक जानकारी के लिए आप National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से जारी हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चैक कर सकते है।

NFL Non Executive Recruitment 2024 Selection Process

National Fertilizers Limited (NFL) की तरफ से अलग-अलग विभागों में नॉन-एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का सिलेक्शन OMR-Based Test/ Skill (Trade) & Test (For Some Posts) के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। 

How to Apply NFL Non Executive Recruitment 2024

आवेदन करने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले National Fertilizers Limited (NFL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nationalfertilizers.com/  पर जाना होगा।

अब वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको Career के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 

क्लिक करने के बाद आपको काफी ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको Recruitment in NFL के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपकी स्क्रीन के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहाँ आपको 05 (NFL)/2024 Recruitment of Non-Executives in NFL-2024 के ऑप्शन के आगे View के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इसके आपके सामने विभिन्न-विभिन्न पोस्ट के आगे Apply Now का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आपको अपनी इच्छा अनुसार पोस्ट के आगे Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक करतें ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

अब आपको इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भर देना है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी की जरिये वेरिफिकेशन कर देना है। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

इसके बाद आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आना है और लॉगिन वाले ऑप्शन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर देना है।

जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन होंगे, आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। जिसे आपको ध्यान से पढ़कर भर देना है और पद से संबधित अपने सभी दस्तावेजों की कॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड कर देना है और सेव के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे की आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी और सिग्नेचर इत्यादि।

इसके बाद आपको अगले पेज पर परीक्षा शुल्क का भुगतान करके अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक रशीद प्राप्त होंगी, जिसे डाउनलोड करके आपको अपने मोबाइल से उसकी फोटो लेकर या फिर प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है। 

इस तरह से आपका NFL Non Executive Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन प्रकिया सफलता के साथ जमा हो जाएगा।

Leave a Comment